बाबा बर्फानी के दर्शन को रजिस्ट्रेशन शुरू, पहले दिन उमड़ी भीड़

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। पहले दिन मंगलवार को भीड़ उमड़ी। जंगमबाड़ी स्थित जम्मू एंड कश्मीर बैंक में लोग सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गए। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को पसीने बहाने पड़े। 

रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। लोगों ने आरोप लगाया कि सुबह 6 बजे से लाइन में लगे रहे और दोपहर दो बजे उन्हें वापस लौटा दिया गया। बैंककर्मियों ने सर्वर डाउन होने की बात कहकर लौटा दिया। पहले दिन 70 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सका। 

बैंक मैनेजर के अनुसार पहले दिन भीड़ अधिक हो गई। सर्वर ठप होने से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा।

Share this story

News Hub