कोयला डिपो में पेलोडर जलाने के मामले में एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

हजारीबाग, 28 मार्च (हि.स.)। हजारीबाग के उरीमारी में पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने कहा कि आरोपी राजन गंझू ने न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में पेलोडर में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, 19 मार्च को रात 9 बजे देवगढ़ में टीपीसी सदस्यों ने बैठक की। टीपीसी नेता दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी ने सभी को पेट्रोल, तीन पिस्टल और एक कट्टा दिया। सभी पल्सर बाइक से उरीमारी पहुंचे।आरोपियों ने कोयला डिपो में 4-5 राउंड फायरिंग की। हाइवा के शीशे तोड़े और पेलोडर मशीन को आग के हवाले कर दिया। मौके से टीपीसी का पर्चा मिला, जिसमें ट्रांसपोर्टरों को धमकी दी गई थी। 27 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि देवगढ़ पुलिया के पास कुछ उग्रवादी अवैध वसूली कर रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी कर राजन गंझू को पकड़ा। पूछताछ में उसने घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, पेट्रोल की बोतल और 8,100 रुपए बरामद किए हैं। घटना में शामिल 5 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार