ग्वालियरः रेरा से संबंधित आरआरसी की वसूली के लिए चलेगी विशेष मुहिम

- समय-सीमा में वसूली न होने पर तहसीलदारों के खिलाफ होगी कार्रवाईः कलेक्टर
ग्वालियर, 31 मार्च (हि.स.)। जिले में रेरा से संबंधित आरआरसी की वसूली के लिये विशेष मुहिम चलाई जाए। संबंधित तहसीलदार वसूली का काम समय-सीमा में पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में सभी एसडीएम व तहसीलदारों को दिए। उन्होंने तहसीलदारवार रेरा से संबंधित आरआरसी की वसूली की बारीकी से समीक्षा की। साथ ही वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने उच्च न्यायालय से संबंधित अवमानना प्रकरणों की भी बैठक में समीक्षा की। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदारों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों में समय से तथ्यों के साथ जवाब प्रस्तुत करें। इसमें उदासीनता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बैठक में अन्य राजस्व गतिविधियों एवं राज्य शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री टी एन सिंह, जिले के एसडीएम एवं तहसीलदार मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर