April 2025 Festival List: अप्रैल महीने में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

तीज-त्यौहार के लिहाज से अप्रैल का महीना अत्यंत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में राम नवमी, हनुमान जयंती से लेकर अक्षय तृतीया जैसे बड़े व्रत-त्यौहार आएंगे। वहीं चैत्र नवरात्रि का समापन भी अप्रैल में ही होगा। बता दें कि अप्रैल महीने से ही वैशाख माह की भी शुरुआत होती है। वैशाख माह हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना होता है। तो आइए जानते हैं कि अप्रैल में कौन-कौन सी तारीखें महत्वपूर्ण हैं और किस दिन कौनसा त्यौहार मनाया जाएगा।
अप्रैल 2025 व्रत-त्यौहार लिस्ट
विनायक चतुर्थी- 1 अप्रैल 2025
राम नवमी- 6 अप्रैल 2025
चैत्र नवरात्रि पारण- 7 अप्रैल 2025
कामदा एकादशी- 8 अप्रैल 2025
प्रदोष व्रत- 10 अप्रैल 2025
हनुमान जयंती- चैत्र पूर्णिमा- 12 अप्रैल 2025
वैशाख माह का आरंभ- 13 अप्रैल 2025
विकट संकष्टी चतुर्थी- 16 अप्रैल 2025
वरुथिनी एकादशी- 24 अप्रैल 2025
प्रदोष व्रत- 25 अप्रैल 2025
मासिक शिवरात्रि- 26 अप्रैल 2025
परशुराम जयंती- 29 अप्रैल 2025
अक्षय तृतीया- 30 अप्रैल 2025