भोपालः विरहई जलाशय में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया

WhatsApp Channel Join Now
भोपालः विरहई जलाशय में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया


भोपाल, 31 मार्च (हि.स.)। जल संरक्षण और संवर्धन के लिए चलाए रहे बहुउद्देश्यीय जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत विरहा श्यामखेडी विकासखंड बैरसिया जिला भोपाल के विरहई जलाशय में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न जलस्रोतों जैसे कुओं, बावड़ियों एवं तालाबों का निर्मलीकरण - सौंदर्यीकरण और गहरीकरण किया जाएगा। साथ ही जो पुराने जलस्रोत जर्जर अवस्था में है उनका जीर्णोद्धार भी किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री, जनपद पंचायत प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष शर्मा, जनपद सीईओ दिलीप जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी सम्मिलित रहें।

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक मुकेश गौर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत विकासखंड में श्रमदान, रैली, जल पंचायत, रंगोली, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता आदि विभिन्न गतिविधियां परिषद के नेटवर्क के माध्यम से संचालित की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub