सपा प्रतिनिधि मंडल सांसद वीरेन्द्र सिंह के साथ बीएचयू में धरनारत छात्र से मिला

WhatsApp Channel Join Now
सपा प्रतिनिधि मंडल सांसद वीरेन्द्र सिंह के साथ बीएचयू में धरनारत छात्र से मिला


सपा प्रतिनिधि मंडल सांसद वीरेन्द्र सिंह के साथ बीएचयू में धरनारत छात्र से मिला


वाराणसी,31 मार्च (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पी.एच.डी प्रवेश प्रक्रिया में धांधली और भेदभाव का आरोप लगा धरनारत छात्र शिवम सोनकर से सोमवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल चंदौली के सासंद वीरेंद्र सिंह के अगुवाई में मिला। पिछले 11 दिनों से लगातार धरने पर बैठे छात्र से प्रतिनिधि मंडल ने पूरी जानकारी ली और उसे पार्टी का नैतिक समर्थन भी दिया। शिवम् सोनकर ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि वह वह आठ बार नेट क्वालिफाइड कर चुका है। अनुसूचित जाति का छात्र होते हुए भी सामान्य कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त करने के बावजूद भी पीएचडी दाख़िले से वंचित है।

बताते चलें कि शिवम सोनकर का मामला संसद में भी उठ चुका है। नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा था कि छात्र के साथ अन्याय हो रहा है। सीट खाली है तो प्रवेश क्यों नहीं दिया जा रहा है। सपा प्रतिनिधि मंडल ने छात्र से मिलने के बाद दावा किया कि विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति और रजिस्ट्रार से मुलाक़ात कर विवि के सभी नियमों और प्रक्रिया को समझा है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में कहीं ना कही चूक हुई है।

प्रतिनिधिमंडल में चंदौली सांसद वीरेन्द्र सिंह,एमएलसी आशुतोष सिन्हा,सत्य प्रकाश सोनकर,विनीत कुशवाहा,ज़िलाध्यक्ष सुजीत यादव ,पूजा यादव आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story

News Hub