लोहरदगा के बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में रामेश्वर उरांव ने किया ध्वजारोहण


लोहरदगा, 15 अगस्त (हि.स.)। लोहरदगा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने परेड का भी निरीक्षण किया और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया.
उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिला प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और सरकार चाहती है कि हर कोई स्वावलंबी हो और इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. स्वयं सहायता समूह, स्वरोजगार एवं अन्य माध्यमों से लोगों को स्वावलंबी बनाया जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोहरदगा जिला के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में झंडोत्तोलन किया गया. इसको लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल देखा गया. विभिन्न स्थानों पर फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी अधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहु ने बलदेव साहु महाविद्यालय सहित अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि आजादी हमें कठिन संघर्ष के बाद मिली है और हम सबको अपने देश की प्रगति के लिए काम करते रहना है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय और गौरवशाली हो इसके लिए हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश