ईडी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ समेत प्रदेशभर में किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
ईडी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ समेत प्रदेशभर में किया प्रदर्शन


लखनऊ, 16 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बुधवार को नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के सभी जिलों में नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जिला प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए केन्द्र सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए जांच एजेंसियों से सताने का आरोप लगाया।

राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एकजुट पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर की जा रही कार्यवाही को गलत करार दिया गया। कार्यकर्ता यहां से ईडी दफ्तर जाने के लिए आगे बढ़े तो बेरीकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोका। पुलिस बल को इस दौरान खासा मशक्कत करनी पड़ी। कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।

लखनऊ की तरह कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बलिया, अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी आदि जिलों और तहसीलों में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपे गए।

बिजनौर में जिला कांग्रेस कार्यालय से जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता ने विरोध जताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

उधर, वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब प्रदर्शन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

Share this story