आईटीआई दाड़ी में कैंपस इंटरव्यू 22 को

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 16 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई दाड़ी धर्मशाला में 22 अप्रैल को वर्धमान टेक्सटाईल लिमिटेड बद्दी द्वारा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इसमें आईटीआई प्रशिक्षित युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे। साक्षात्कार के लिए पुरूष वर्ग में फीटर, इलैक्ट्रोनिक्स मैक्रेनिक और कंप्युटर ऑपरेटर अस्सिटेंट व महिलाओं के लिए स्विगं टैक्रलौजी व कंप्युटर ऑपरेटर अस्स्टिेंट कोपा रखे गए हैं। इसके लिए आयु वर्ग 18 से 26 वर्ष रखी गई है। पुरूष वर्ग में 50 और महिला वर्ग में 45 पद भरे जाने हैं जिनका कार्यक्षेत्र बद्दी रहेगा।

उधर, आईटीआई दाड़ी धर्मशाला के प्रिंसीपल राजेश कुमार पुरी ने बताया कि 22 अप्रैल को इच्छुक योग्य उम्मीदवार सुबह 10 बजे आईटीआई में पहुंचकर भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज व उनकी प्रतियां भी लानी अनिवार्य होगी। प्रिंसीपल ने बताया कि इसमें मात्र हिमाचल के उम्मीदवार ही भाग ले पाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story