फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने धरना पर बैठ ओपीडी सेवाएं किया ठप

WhatsApp Channel Join Now
फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने धरना पर बैठ ओपीडी सेवाएं किया ठप


दुमका, 16 अप्रैल (हि.स.)।फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बुधवार को फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी सेवा को ठप कर धरना प्रदर्शन किया। इस कारण अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के छात्रावास में पानी और बिजली को सुचारु रूप से व्यवस्थित करने की मांग की।

इधर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी सेवा ठप रहने से इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू रही। छात्रों ने अस्पताल परिसर में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि छात्रावास में पानी और बिजली की व्यवस्था का घोर अभाव है। पिछले कुछ दिनों से तो स्थिति और चरमरा गई है। इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

छात्रावास में बिजली की वायरिंग जर्जर है। बिजली के तार जगह-जगह से कटे हैं। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। छात्रों ने बताया कि छात्रावास में व्याप्त कमियों की शिकायत कॉलेज प्रबंधन के साथ डीसी को भी कर चुके हैं। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। कोई छात्रों की सुनने को तैयार नहीं है। अब आंदोलन छोड़ कोई रास्ता नहीं रह गया है।

धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि उनकी बात फोन पर सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से हुई है। उन्होंने एक टीम भेज कर व्यवस्था का निरीक्षण करने का स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है। छात्रों ने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार चौधरी से बात की थी, तो उन्होंने कहा था कि समस्या तो है। लेकिन इसके सुधार के लिए काम किया जा रहा है।

छात्रों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कॉलेज कैंपस का निरीक्षण करने की मांग की है। छात्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री आकर देख सकते हैं कि हम किस हालात में छात्रावास में रहने को विवश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story