IPS प्रमोद कुमार बनाए गए DCP वरुणा ज़ोन, 2021 बैच के वैभव बांगर को वाराणसी में मिली नई नियुक्ति, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

police transfer
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट के वरुणा ज़ोन और गोमती ज़ोन में बड़ा बदलाव किया गया है। डीसीपी गोमती ज़ोन रहे आईपीएस प्रमोद कुमार को डीसीपी वरुणा बनाया गया है। वहीं उनके जगह पर एडीसीपी रहे आकाश पटेल को प्रभारी डीसीपी का कार्यभार सौंपा गया है।

इसके अलावा 2021 बैच के आईपीएस वैभव बांगर को एडीसीपी गोमती ज़ोन बनाया गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के ओर से बुधवार को इसका आदेश जारी किया गया।

vns
 

Share this story