अवैध कब्जे के खिलाफ चला पीडीए का बुलडाेजर, खाली कराई गई सात बीघा जमीन

WhatsApp Channel Join Now
अवैध कब्जे के खिलाफ चला पीडीए का बुलडाेजर, खाली कराई गई सात बीघा जमीन


अवैध कब्जे के खिलाफ चला पीडीए का बुलडाेजर, खाली कराई गई सात बीघा जमीन


प्रयागराज, 16 अप्रैल (हि.स.)। अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है। पीडीए के प्रवर्तन दल एवं भवन निरीक्षक की संयुक्त टीम ने बुधवार को एयरपोर्ट के समीप कटहुला गांव एवं पीपल गांव में अभियान चलाकर लगभग सात बीघा जमीन को खाली कराया गया। यह जानकारी जोनल अधिकारी सूरज पटेल ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोन दो एवं उपजोन 2ए के क्षेत्र में कुछ लोगों ने अवैध रूप से प्लाटिंग करके निर्माण कर रहे थे। जहां बुधवार को जिम्मेदार अधिकारियों के साथ शाह उर्फ पीपल गांव ग्रीन वैली के पीछे लगभग 4 बीघे में अवैध रूप से प्लाटिंग करके किए गये निर्माण को ध्वस्त कराया गया। यह प्लाटिंग मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद हासिम, मोहम्मद साद व मोहम्मद इरशाद द्वारा की जा रही थी। इस सम्बन्ध में अवैध प्लाटिंग व निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

इसी तरह नए एयरपोर्ट के समीप कटहुला गांव में नफीस आलम समेत अन्य लोग अवैध तरह से प्लाटिंग कर रहे थे। क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीवी लगाकर लगभग तीन बीघा अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया गया।

इस दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण के भवन निरीक्षक कुंवर आनन्द सिंह एवं प्रवर्तन दल की टीम समेत अन्य पुलिस एवं पीडीए के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Share this story