मुरैना : सर्जिकल ऑपरेशन थिएटर का विद्युत पैनल आग से हुआ खाक

WhatsApp Channel Join Now
मुरैना : सर्जिकल ऑपरेशन थिएटर का विद्युत पैनल आग से हुआ खाक


मुरैना : सर्जिकल ऑपरेशन थिएटर का विद्युत पैनल आग से हुआ खाक


मुरैना, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिला चिकित्सालय के सर्जिकल ऑपरेशन थिएटर के बाहर लगे विद्युत पैनल में तेज गति से आग लग गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों के माध्यम से आधे घंटे में प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी। सर्जिकल वार्ड कर्मचारी व मरीज परिजनों द्वारा इलाजरत सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रशासन ने कहा के आगजनी में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

जिला चिकित्सालय प्रबंधन व पुलिस आग लगने के कारणों की जांच करेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि जिला चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड का ऑपरेशन थिएटर प्रथम तल पर संचालित है। इसकी दोनों ओटी को सुचारू विद्युत प्रवाह प्रदान करने के लिए बाहर बरामदे में इलेक्ट्रिक पैनल लगाया गया है।

बुधवार दोपहर बाद अचानक इसमें आग लग गई। शार्ट सर्किट से लगी आग धीरे-धीरे भडक़ गई।

आग लगते ही ऑपरेशन थिएटर के कर्मचारियों तथा सर्जिकल बॉर्डर में इलाजरत मरीजों व उनके परिजनों में अफरा तफरी मच गई। कुछ साहसी कर्मचारियों द्वारा ऑपरेशन थिएटर तथा वार्डों में लगे अग्निशमन यंत्रों का उपयोग आग बुझाने में किया। इसमें आधे घंटे से अधिक का समय लगा। विद्युत प्रवाह तत्काल बंद कर दिया गया। आग के बुझने पर ऑपरेशन थिएटर सहित सर्जिकल बॉर्डों में भी विषैला धुंआ भर गया। किसी भी तरह की मरीज को परेशानी होती उसे पूर्व ही सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही समूचा जिला चिकित्सालय प्रबंधन व चिकित्सक मौके पर पहुंच गए।

वहीं प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए जिला चिकित्सालय में पहुंच गए थे। आग लगने की सूचना के साथ ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था । दमकल का उपयोग आग बुझाने में नहीं हो सका। इस आगजनी में ऑपरेशन थिएटर का विद्युत पैनल जलकर खाक हो गया। जिला चिकित्सालय का प्रबंधन ऑपरेशन थिएटर की विद्युत व्यवस्था के सुधार का प्रयास कर रहा है।

इस संबंध में मुरैना जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि जिला चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों द्वारा साहस के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन किया और आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी।

एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाहा का कहना है कि आगजनी के दौरान सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं कुछ समय में आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के लिए दमकल भी मौके पर पहुंच चुकी थी।

सिटी कोतवाली मुरैना निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। अस्पताल कर्मियों के साथ सहयोग किया, जिससे आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/उपेंद्र

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

Share this story