सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई, अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर किया गया सम्मानित

वाराणसी। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) आशापुर, चिरईगांव में गुरुवार को ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त हुए अध्यापकों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
Also Read - अक्षय तृतीया 30 अप्रैल बुधवार को
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक कभी अपने कर्तव्यों से सेवानिवृत्त नहीं होते। सरकारी सेवा समाप्त होने के बाद भी वे समाज को शिक्षित करने में अपनी भूमिका निभाते रहते हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके दीर्घकालिक योगदान और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक सुमन देवी (अईली), नमिता द्विवेदी (जयरामपुर, मठिया), गिरीश पांडेय (सुल्तानपुर), उपेन्द्र सिंह (मुस्तफाबाद, रेतापर), मीरा मिश्रा (रुस्तमपुर), अनिता यादव (आशापुर), मनदेवी (दीनापुर), आबदा बानो (रसूलगढ़), कमर नाज (सारनाथ) और आमना परवीन (इमिलिया) को विदाई दी गई। कार्यक्रम में राजीव सिंह, मनीष कुशवाहा, आलोक, वरुण, संतोष, रविशंकर एवं नए एआरपी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।