ग्वालियर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को अल्प प्रवास पर

WhatsApp Channel Join Now

ग्वालियर, 03 अप्रैल (हि.स.)।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चार अप्रैल को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसी दिन दतिया एवं अशोकनगर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव चार अप्रैल को वायुमार्ग द्वारा प्रात: 10.45 बजे दतिया हवाईपट्टी पर पहुंचेंगे। दतिया में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव हैलीकॉप्टर से अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील के अंतर्गत आनंदपुर ट्रस्ट एरिया में पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां से हैलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.45 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पहुंचेंगे और थोड़ी देर बाद नईदिल्ली के लिए रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

Share this story