दुबई में पहली बार बीकेएफसी: वर्ल्ड टाइटल फाइट्स और ग्लोबल स्टार्स के साथ ऐतिहासिक मुकाबले

WhatsApp Channel Join Now
दुबई में पहली बार बीकेएफसी: वर्ल्ड टाइटल फाइट्स और ग्लोबल स्टार्स के साथ ऐतिहासिक मुकाबले


दुबई, 03 अप्रैल (हि.स..)। वर्ल्ड लीग ऑफ फाइटर्स (डब्ल्यूएलएफ) और दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल ने बरे नक्कल फाइटिंग चैंपियनशिप (बीकेएफसी) को पहली बार दुबई में लाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। दो अप्रैल को बुर्ज अल अरब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डब्ल्यूएलएफ के सह-संस्थापक राजेश बांगा और सुनील मैथ्यू, दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के निदेशक ईसा मोहम्मद शरीफ और बीकेएफसी के संस्थापक डेविड फेल्डमैन ने इस ऐतिहासिक आयोजन की जानकारी दी। बीकेएफसी की पहली अमीरात चैंपियनशिप 04 और 05 अप्रैल को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में होगी, जो इसे मध्य पूर्व में एक प्रमुख कॉम्बैट स्पोर्ट्स इवेंट बना देगी।

राजेश बांगा और सुनील मैथ्यू ने कहा, इस आयोजन को दुबई लाने में हमें दो साल लगे। बीकेएफसी दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता कॉम्बैट स्पोर्ट बन गया है और अब दुबई इस खेल का सबसे बड़ा गंतव्य बनने जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन दिग्गज फाइटर्स की झलक मिली, जो इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। 04 अप्रैल को वेल्टरवेट चैंपियनशिप में कार्लोस स्नेक ट्रिनीडाड और ऑस्टिन ट्राउट मुख्य मुकाबले में होंगे, जबकि महिला स्ट्रॉवेट चैंपियनशिप में ब्रिटेन हार्ट बनाम ताई एमरी का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। 05 अप्रैल को टोमी स्ट्राइडम और काई स्टीवर्ट फेदरवेट टाइटल के लिए टकराएंगे, वहीं हैना रैंकिन और जेसिका बोर्गा महिलाओं की मुख्य फाइट में आमने-सामने होंगी।

बीकेएफसी के अध्यक्ष डेविड फेल्डमैन ने कहा, हम दुबई में 12,000 प्रशंसकों के सामने चार वर्ल्ड टाइटल फाइट्स लेकर आ रहे हैं। यह एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग इवेंट होगा।

डब्ल्यूएलएफ और बीकेएफसी दुबई के खेल जगत को नया आयाम देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिससे यह शहर वैश्विक स्पोर्ट्स हब बनने की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub