महुआ बीनने गए बुजुर्ग पर जंगली सूअर ने किया हमला

WhatsApp Channel Join Now
महुआ बीनने गए बुजुर्ग पर जंगली सूअर ने किया हमला


धमतरी, 3 अप्रैल (हि.स.)। महुआ बीनने गए एक बुजुर्ग पर जंगली सुअर ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। घायल का उपचार अस्पताल में जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अंजोरा निवासी बैसाखू राम 70 वर्ष तीन अप्रैल को दक्षिण सिंगपुर वन परिक्षेत्र स्थित अपने खेत में वह महुआ संग्रह कर रहा था। इस दौरान अचानक जंगली सूअर ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। जंगली सूअर से बचकर बैसाखू राम पैदल नाला तक पहुंचा। वहां से मोटर साइकिल से गुजर रहे युवक ने उन्हें किसी तरह घर पहुंचाया। यहां से स्वजन प्राथमिक उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र सिंगपुर ले गए और घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया। यहां उनका उपचार जारी है। दक्षिण सिंगपुर परिक्षेत्र के बीट फारेस्ट अधिकारी एसएस दुग्गा ने बताया कि सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि वन्य प्राणी जंगली सूअर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया है। घायल को स्वजन तुरंत अस्पताल ले आए थे। सूचना के आधार पर उप स्वास्थ्य केंद्र सिंगपुर पहुंचे। जहां उनका प्राथमिक उपचार कराकर जिला अस्पताल लाए है। उनको मुख्य रूप से कमर के पास चोट लगा है। ग्रामीण महुआ बीनने ग्राम से लगे राजस्व क्षेत्र में गए थे। विभाग की ओर से 1000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। जिला अस्पताल में उनका उपचार जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story

News Hub