बोहार भाजी तोड़ने चढ़ा युवक की गिरने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
बोहार भाजी तोड़ने चढ़ा युवक की गिरने से मौत


धमतरी, 3 अप्रैल (हि.स.)। बोहार भाजी तोड़ने चढ़ा एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई है।

जिला अस्पताल परिसर में संचालित पुलिस सहायता केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरेझर चौकी के ग्राम सिर्री निवासी एक मजदूर किशन साहू 40 वर्ष बोहार पेड़ में भाजी तोड़ने चढ़ा था। वहां से गिरकर वह घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

स्वजन श्याम लाल साहू ने बताया कि, मृतक उनका इकलौता बेटा था। मजदूरी का काम करता था। आज सुबह अपने साथी के साथ सीमेंट खाली करने ग्राम ढेंठा गए थे। वहां से वापसी के दौरान ग्राम सिर्री के खेत में बोहार पेड़ देखकर रुके थे और भाजी तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था। तभी पेड़ का टहनी टूटने से नीचे गिर गया। गिरने के बाद पैदल चलकर पिकअप तक आ गया और घर भी पहुंच गया। अचानक दर्द बढ़ने से करीब 10:30 बजे उपचार के लिए सिविल अस्पताल कुरूद लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार कराएं। फिर वहां से रिफर कराकर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाए थे। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story