बावा कैलख देव मंदिर में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विशेष पाल महाजन ने टेका माथा

जम्मू, 23 मार्च (हि.स.)। बावा कैलख देव मंदिर में रविवार को जम्मू-कश्मीर के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विशेष पाल महाजन ने माथा टेका। मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने उनका पारंपरिक रूप से चुन्नी, पगड़ी और सरोपा भेंट कर स्वागत किया। कमेटी के प्रधान शक्ति दत्त शर्मा ने बताया कि बावा कैलख देव उनके कुलदेवता हैं और मंदिर परिसर के विकास के लिए महाजन हमेशा प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल के निजी सचिव रहते हुए भी विकास कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर विशेष पाल महाजन ने मंदिर परिसर का दौरा किया और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के तहत शमी का पौधा भी लगाया। कार्यक्रम के दौरान महाजन बिरादरी के प्रधान पवन गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रभाकर खजुरिया, सतीश गुप्ता, साहिल सेठ, पंडित केवल कृष्ण सेठ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा