कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों ने रंगों का त्योहार होली बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया

WhatsApp Channel Join Now
कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों ने रंगों का त्योहार होली बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया


श्रीनगर, 14 मार्च (हि.स.)। कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बर्फ से ढकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के अग्रिम इलाकों में खराब मौसम के बावजूद त्योहार मनाया।

सीमा प्रहरियों ने बर्फ पर चमकीले रंगों से हैप्पी होली लिखकर लोगों को शुभकामनाएं दीं जो एकता और उत्सव का प्रतीक है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के आशाजीपोरा कैंप में बड़े उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाया। जवानों ने एक-दूसरे को गले लगाया, खुशी में नाच-गाया और खराब मौसम के बीच एक-दूसरे पर रंग-गुलाल उड़ाए।

मीडिया से बात करते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने कहा कि घर से दूर होने के बावजूद रंगों के त्योहार का खुशी भरा अवसर बल के साथियों के साथ बड़े मजे और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सीआरपीएफ के जवानों ने वेसु ट्रांजिट कैंप में कश्मीरी पंडितों के साथ भी होली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और हास्य और खुशी के साथ एक-दूसरे पर रंग फेंके। श्रीनगर में बीबी छावनी में सेना के चिनार कोर मुख्यालय, बटमालू में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सीआरपीएफ कैंप कुलगाम और एसटीसी बीएसएफ हुमहामा और घाटी के अन्य बल शिविरों द्वारा इसी तरह के समारोह आयोजित किए जाने की सूचनाएं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story

News Hub