राशिफल : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए क्या-क्या होगा लाभ।

ca
WhatsApp Channel Join Now

15 मार्च 2025 शनिवार का दिन है। आइये प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से जानते है कि क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे। कैसा जाएगा आपका आज का दिन।

मेष- विचारित कार्य प्रगति की ओर, सिद्धि का सुअवसर, विशिष्ठजनों से सहयोग, बौद्धिक क्षमता का विकास, किसी योजना की पूर्ति, धार्मिक स्थलों की यात्रा का कार्यक्रम ।
वृषभ- कठिनाइयों का निराकरण, परिवार में हर्षोप्लास का वातावरण, यश-मान प्रतिष्ठापरक कृत्य सम्पन्न, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क, व्यापारिक लाभ का सुयोग ।
मिथुन- परिस्थितियों में व्यतिक्रम, शत्रु सक्रिय, जीवन साथी से कुछ कष्ट, कार्यों में गतिरोध, क्रोध से अशांति, विवाद से कष्ट, व्यावसायिक हानि, वाहन से चोट-चपेट की आशंका ।
कर्क- बुद्धि चातुर्य से संकल्प सिद्धि, मानसिक शांति, बकाए धन की वसूली, अड्चनों का समापन, आपसी कटुता में कमी की अनुभूति, विवाद का समापन पक्ष में, धन लाभ ।

सिंह- नवीन योजना पर मित्रों से विचार-विमर्श, कार्य-व्यापार प्रगति पर, धनागम, पठन-पाठन की ओर रुचि, प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता, संत समागम, शत्रु पराभूत ।
कन्या- मान-सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न, नव उत्तरदायित्व का निर्वाह, शारीरिक सुख, यात्रा का सुपरिणाम प्राप्त, सुपरिचितों से अनुकूलता, व्यापारिक सफलता संतोषजनक ।
तुला- कार्य अधूरे, आर्थिक-व्यावसायिक पक्ष के प्रति चिन्ता, यात्रा में हानि, धन की क्षति, वाद-विवाद से अशांति, वैवाहिक जीवन में तनाव, पारिवारिक कष्ट, धनहानि ।
वृष्चिक- आत्मबल से कार्य सिद्धि, अधूरी या नवयोजना प्रगति पर, आर्थिक लाभ, धर्म-अध्यात्म की ओर आस्था, सामाजिक प्रतिष्ठा, जीवन साथी से अनुकूलता की स्थिति ।

धनु- व्यक्तित्व काविकास, आत्मविश्वास से कार्यों में सफलता के आसार, परिवार में धार्मिक कृत्य सम्पन्न, कुछ उलझी हुई समस्याएँ हल, दर्शनीय स्थलों की यात्रा से मन प्रसन्न ।
मकर- आर्थिक-व्यावसायिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त, पारिवारिक कठिनाइयों में कमी, यश-मान प्रतिष्ठा में वृद्धि, आपसी संबंधों में मधुरता, सुख शान्ति का अनुभव, मन खुश ।
कुम्भ- कार्यों में अड्चनें, भाग्योदय का मार्ग अवरुद्ध, निजी इच्छा की पूर्ति में व्यवधान, पारिवारिक समस्याओं से मन अशांत, अनावश्यक भ्रमण, मानसिक तनाव से बेचैनी ।
मीन- व्यापार में विस्तार या परिवर्तन की योजना फलीभूत, किसी समस्या का संतोषजनक समाधान, शुभ भावनाओं के उदय से आत्मिक शांति, संतसमागम से खुशी ।

Share this story

News Hub