भारतीय खेलों के भविष्य के लिए जमीनी स्तर पर निवेश जरूरी: हॉकी लीजेंड पीआर श्रीजेश

बेंगलुरु, 14 मार्च (हि.स.)। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पीआर श्रीजेश ने आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में भारत के खेल भविष्य को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर निवेश और प्रतिभा पहचान पर जोर दिया। उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करना हर एथलीट का सपना होता है, लेकिन मानसिक दबाव से निपटने की तैयारी सबसे महत्वपूर्ण है।
श्रीजेश ने कहा कि आज के युवा एथलीटों के पास भारतीय खिलाड़ियों की वैश्विक सफलता के वास्तविक उदाहरण हैं, जिससे उन्हें खुद पर विश्वास करने में मदद मिलेगी। उऩ्होंने कहा कि पहले हम केवल खेल के इतिहास के बारे में सुनते थे, लेकिन अब युवा खिलाड़ियों को यह दिखा सकते हैं कि वैश्विक स्तर पर सफलता संभव है।
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भारत के पास गहराई तो है, लेकिन जमीनी स्तर पर सुधार की जरूरत है। श्रीजेश के अनुसार, अगर हम 2036 ओलंपिक में बड़े लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं, तो 12-14 वर्ष की उम्र के बच्चों को अभी से प्रशिक्षित करना जरूरी है।
महज पदकों से आगे बढ़कर, श्रीजेश ने भारत में समग्र खेल संस्कृति विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हमें अपनी व्यवस्था में खेल संस्कृति को शामिल करना होगा, न केवल पदक जीतने के लिए बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य और कल्याण के लिए।
Also Read - कैथल पुलिस ने अफीम समेत पकड़ा नशा तस्कर
आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट के पहले दिन, खेल जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने भारत को स्पोर्ट्स फॉरवर्ड नेशन बनाने और 2036 ओलंपिक की मेजबानी की संभावनाओं पर चर्चा की।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, आरसीबी क्रिकेट निदेशक मो बोबाट और पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ईसा गुहा ने भारतीय क्रिकेट टीम की मानसिकता और आईपीएल के प्रभाव पर चर्चा की।
इसके अलावा, फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया की सारा वॉल्श और खेल विशेषज्ञ मोया डोड ने भारतीय महिला फुटबॉल और 2036 तक महिला खेलों के विकास पर अपने विचार साझा किए।
इस शिखर सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने भाग लिया, जिनमें आदित्य आदित्य (आईओसी), मिशेल सिचेरेस (सीरी ए), डैरेन हेनरी (ब्रिटिश साइक्लिंग), क्लो टार्गेट-एडम्स (सर्ज), नंदन कमाथ (स्पोर्ट्स एंड सोसाइटी एक्सेलरेटर) और हीना नागराजन (डियाजियो इंडिया) शामिल थे।
यह समिट 14 और 15 मार्च को पदुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस, बेंगलुरु में आयोजित हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय