सुरक्षा का अहसास दिलाने देर रात सड़कों पर उतरी पुलिस कप्तान



कहा- संवेदनशील स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में किया चिंहित, ड्रोन से भी रखी जाएगी नजर
झांसी, 14 मार्च (हि.स.)। रंगोत्सव होली और रमजान के मद्देनजर महानगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने अधिकारियों और भारी पुलिस बल के साथ देर रात शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में न केवल फ्लैग मार्च किया बल्कि इस दौरान लोगों से बात कर उन्हें सुरक्षा और शांति का भरोसा भी दिलाया।
होली और रमजान के पवित्र महीने में जुम्मे की नमाज एक ही दिन होने को लेकर पुलिस विभाग सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा है। इस संबंध में एसएसपी ने पैदल मार्च के दौरान मीडिया को बताया कि आज होलिका दहन है और कल होली और जुम्मे की नमाज है। इसको लेकर पुलिस विभाग की तैयारियां पूरी हैं। सभी थानों में पुलिसकर्मियों की हाेलिकावार और मस्जिदवार ड्यूटी लगा दी गयी है। सभी थानों में पर्याप्त पुलिसबल की तैनाती की गयी है। पीएसी बल भी पर्याप्त संख्या में है, जिसे मऊरानीपुर और शहर क्षेत्र में लगाया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इस संबंध में मीडियासेल को निर्देशित किया गया है। यदि किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट होती है तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। संवेदनशील स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में चिंहित किया गया है और इन पर विशेष नजर है। यहां विशेष रूप से ड्यूटी लगायी गयी है। नमाज के समय और सुबह भी ड्रोन से निगरानी की जायेगी।
शहर काजी ने जुम्मे की नमाज का समय आगे बढ़ाया है। ऐसे में किसी विवाद की संभावना नहीं है लेकिन पुलिस विभाग हर परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह से तैयार है। एसएसपी ने लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया