श्रीनगर के शहीदगंज में पांच रिहायशी घरों में लगी भीषण आग

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 22 मार्च (हि.स.)। श्रीनगर के शहीदगंज के रिहायशी इलाके में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटों की चपेट में पांच रिहायशी मकान आ गए। हालांकि इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह एफएंडईएस मुख्यालय बटमालू को एक संकटपूर्ण कॉल प्राप्त हुई जिसके बाद तुरंत आपातकालीन प्रतिक्रिया की गई और कुछ ही देर में अग्निशमन दल भीषण आग की लपटों पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गए। आग एक रिहायशी मशान में लगी और देखते ही देखते इसने पांच रिहायशी मकानाें काे अपनी चपेट में ले लिया । अग्निशमन मुख्यालय बटमालू, अग्निशमन केंद्र गाव कदल, अग्निशमन केंद्र हब्बा कदल, अग्निशमन केंद्र सैयद हमीद पोरा, अग्निशमन केंद्र बाबादम और अग्निशमन केंद्र सचिवालय सहित कई स्टेशनों की अग्निशमन टीमें आग पर काबू पाने में सक्रिय रूप से शामिल थीं।

आग बुझाने के अभियान का नेतृत्व सहायक निदेशक एफएंडईएस मीर आकिब ने किया जिन्होंने आग पर काबू पाने और बुझाने के प्रयासों का समन्वय किया। गहन अग्निशमन अभियान के बाद आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया जिससे आगे और नुकसान होने से बच गया।

अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया है और आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story