वाराणसी : डीसीपी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, गैंगस्टर व टॉप-10 अपराधियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस और लंबित मामलों की प्रगति पर चर्चा की गई। 

उन्होंने कहा कि आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का भौतिक सत्यापन कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। चोरी, लूट, नकबजनी, महिला अपराध (पॉक्सो, दहेज हत्या) के मामलों को प्राथमिकता दी जाए और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। गैंगस्टर और टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। 

उन्होंने कहा कि भूमि विवाद मामलों में राजस्व विभाग से समन्वय कर त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण किया जाए। "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अधिकतम अपराधियों को सजा दिलाने पर जोर दिया जाए। "ऑपरेशन दृष्टि" के तहत थानों, बाजारों, सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल की जाए।

कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई और ई-रिक्शा, किरायेदारों व अपराधियों का सत्यापन अनिवार्य किया जाए। रमज़ान, ईद व नवरात्रि के मद्देनजर धर्मगुरुओं, पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक कर सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। भीड़-भाड़ वाले इलाकों, सर्राफा बाजार, बैंक और पेट्रोल पंपों पर नियमित पैदल गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की कड़ी चेकिंग की जाए। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा, राजातालाब, प्रशिक्षु आईपीएस नताशा गोयल, थानाध्यक्षों और अन्य पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

Share this story

×
बलरामपुर : कुसमी ब्लॉक में पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी, ग्राम के सरपंचों ने दिया समर्थन
News Hub