जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता लियाकत अली ने पार्टी छोड़ी, भाजपा में हुए शामिल

WhatsApp Channel Join Now
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता लियाकत अली ने पार्टी छोड़ी, भाजपा में हुए शामिल


जम्मू, 20 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर यूटी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के मुख्य प्रवक्ता लियाकत अली डार ने अपनी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद त्रिकुटा नगर कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें पार्टी अध्यक्ष सत शर्मा सीए, महासचिव (संगठन) अशोक कौल और अन्य नेताओं ने भाजपा में शामिल कराया।

इस अवसर पर सत शर्मा सीए ने कहा कि भाजपा कश्मीर में मजबूत पैर जमा रही है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और शासन मॉडल को जाता है। भाजपा के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को घाटी में पहचाना जा रहा है। शर्मा ने कहा कि लगभग हर दिन अधिक से अधिक नेता और लोग हाथ मिला रहे हैं क्योंकि उन्हें भाजपा के विजन के तहत दीर्घकालिक शांति, स्थिरता और प्रगति का भविष्य दिखाई दे रहा है।

सत शर्मा सीए ने आगे कहा कि कश्मीर के लोगों को पूरा विश्वास है कि उनके क्षेत्र में भाजपा को मजबूत करने का मतलब शांति, प्रगति और समृद्धि के दिन होंगे जिसमें हड़ताल, बंद, पथराव, हिंसा आदि के लिए कोई जगह नहीं होगी। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जमीनी हालात के कारण लोगों का मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और भाजपा में विश्वास बढ़ा है। इस अवसर पर बोलते हुए अशोक कौल ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी हर गुजरते दिन के साथ जम्मू-कश्मीर में नई ऊंचाइयों को छू रही है। भाजपा केंद्र शासित प्रदेश में नए मील के पत्थर छू रही है। कौल ने कहा, कश्मीर में पार्टी के लिए बढ़ता समर्थन हमारी नीतियों और नेतृत्व में लोगों के भरोसे को दर्शाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा की नीतियां जम्मू-कश्मीर को बदलती रहेंगी, आर्थिक विकास, बेहतर बुनियादी ढांचा और लोगों में सुरक्षा की मजबूत भावना लाएगी।

लियाकत अली डार ने कहा कि भाजपा में शामिल होने का उनका फैसला जम्मू-कश्मीर में शांति, सुरक्षा और विकास के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता से प्रभावित है। डार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा परिदृश्य में काफी सुधार हुआ है और विकास पहलों ने लोगों में नई उम्मीद जगाई है। समृद्ध कश्मीर के लिए भाजपा के विजन ने जनता का विश्वास हासिल किया है और मुझे इस यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story