गाजा में इजराइली सेना का अभियान तेज, सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा प्रमुख की बर्खास्तगी पर लगाई रोक

WhatsApp Channel Join Now


यरुशलम, 21 मार्च (हि.स.)। इजराइली सेना ने गाजा में अपने जमीनी अभियान को और तेज कर दिया है और अधिक क्षेत्रों पर नियंत्रण बनाए रखने की रणनीति अपनाई है, जब तक कि हमास सभी बंधकों को रिहा नहीं कर देता। इस सैन्य कार्रवाई के बीच गाजा सिटी के पूर्वी इलाके में एक हमले में एक ही परिवार के कई सदस्य मारे गए।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय अस्पताल के अनुसार, विस्फोट में एक दंपति, उनके दो बच्चे और अन्य दो बच्चे जो उसी इमारत में मौजूद थे, मारे गए। इजराइली सेना ने इस विस्फोट पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

इजराइली सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, सेना ने गाजा सिटी के पश्चिमी इलाकों में तीन जगह छापेमारी की योजना बनाई है और इस अभियान से पहले फिलिस्तीनियों को इलाके खाली करने की चेतावनी दी गई थी। इससे पहले, इजराइल की रक्षा प्रणाली ने गाजा के उत्तरी भाग से दागे गए दो रॉकेटों को बीच में ही नष्ट कर दिया, जिससे अश्कलोन शहर में सायरन बजने लगे।

इजराइली सेना ने गाजा के उत्तर और दक्षिण को विभाजित करने वाले कॉरिडोर पर दोबारा नियंत्रण स्थापित कर लिया है। इसके साथ ही सेना ने बेइत लहिया और दक्षिणी सीमा शहर रफा की ओर भी अपने अभियान को बढ़ा दिया है। इजराइली सेना ने कहा है कि उसने गाजा सिटी सहित उत्तरी गाजा पर फिर से नाकाबंदी लागू कर दी है।

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने शुक्रवार को स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक हमास बंधकों को रिहा नहीं करता, तब तक इजराइल सैन्य अभियान की तीव्रता बढ़ाता रहेगा। उन्होंने कहा, जितना अधिक हमास बंधकों को रिहा करने से इनकार करेगा, उतना अधिक इलाका इजराइल के नियंत्रण में आ जाएगा।

इजराइली कार्रवाई के बीच देश के शीर्ष न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा प्रमुख की बर्खास्तगी पर रोक लगा दी है। इससे सरकार के अंदर भी उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub