वक्फ अधिनियम के विरोध में जम्मू-कश्मीर विधानसभा दिनभर के लिए स्थगित

जम्मू, 7 अप्रैल हि.स.। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को बार-बार व्यवधान का सामना करना पड़ा जब स्पीकर ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर चर्चा के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा पेश किए गए स्थगन प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मामला विचाराधीन है।
हंगामे के बीच सदन को दो बार स्थगित किया गया लेकिन फिर से शुरू होने पर फिर से अराजकता देखने को मिली। तीसरी बार स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया।
वक्फ कानून पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग करने वाले एनसी के नजीर गुरेजी और तनवीर सादिक द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को राथर द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।
एनसी, कांग्रेस और निर्दलीय नौ सदस्यों द्वारा स्पीकर को प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया गया था।
सदन के नेता भाजपा के सुनील शर्मा ने प्रस्ताव का जोरदार विरोध किया जिससे हंगामा शुरू हो गया। सादिक ने कहा कि यह हमारी आस्था से जुड़ा धार्मिक मामला है। इससे ज़्यादा ज़रूरी कोई मुद्दा नहीं है। दिन के एजेंडे में आठ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सात निजी सदस्यों के प्रस्ताव और सदन में सचिव द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली जानकारी शामिल थी जिसमें चर्चा के लिए राज्य के दर्जे पर तीन प्रस्ताव शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता