बेनूर ओरमाखाई शीतला माता मेला का आज हाेगा आगामी वर्ष के लिए परायण

WhatsApp Channel Join Now
बेनूर ओरमाखाई शीतला माता मेला का आज हाेगा आगामी वर्ष के लिए परायण


नारायणपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिले के ग्राम पंचायत बेनूर के तीन दिवसीय ओरमाखाई शीतला माता मेला के अंतिम दिन आज रविवार को देवी-देवताओं के दर्शन के लिए स्थानीय व आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। ग्रामीणों ने मेला में लगाये गये आकाश झूला, ब्रेक डांस, ड्रेगन झूले का ग्रामीण व बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।मेला में बेनूर परगना के तहत 44 गांव के देवी-देवता शीतला माता मंदिर में एकत्र होकर मेला स्थल की परिक्रमा की गई। ग्रामीणों ने रविवार काे बताया कि यह मेला रियासत कालीन अपनी परंपरा व रीति-रिवाजों के अनुसार आज भी अनवरत जारी है। बेनूर के ओरमाखाई शीतला माता मेला में अब तक किसी तरह का बदलाव नहीं कर परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। ग्रामीण पुराने रीति-रिवाजों के अनुसार अपने अराध्य देवी-देवताओं की पूजा-पाठ कर रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए बेनूर थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि चौक-चौराहों व मेला स्थल पर पुलिस जवानों को तैनात कर सुरक्षा का पुख्ता व्यवसथा किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story

News Hub