महासमिति ने चलंंत झांकी, स्थाई झांकी और महानवमी जूलूस कमिटी को किया सम्मानित



रामगढ़, 13 अप्रैल (हि.स.)। श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के जरिये
शहर के सुभाष चौक स्थित मां विंधेश्वरी मंदिर प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रामगढ़ जिला संघचालक शत्रुघ्न प्रसाद, विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता रणंजय कुमार, कमल बगड़िया, विहिप जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल,अमित कुमार सिन्हा, समाजसेवी पियूष चौधरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली और मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर, छोटू वर्मा की अध्यक्षता में की गई।
समान समारोह से पूर्व हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
हनुमान जी पुजा पाठ एवं भव्य तरीके से आरती किया गया। तत्पश्चात सम्मान समारोह के तहत रामगढ़ जिले में श्री रामनवमी महापर्व के सभी के योगदान से भव्य तरीके से संपन्न हुआ,उसी के निमित्त रामनवमी के दिन निकाले गये चलंत झांकी,स्थाई झांकी और महानवमी को निकाले गये शोभायात्रा कमिटी को शिल्ड, मोमेंटो, तलवार, अंगवस्त्र और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में महासमिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने कहा कि प्रत्येक सनातनियों के सहयोग और समर्पण के वजह से रामगढ़ जिले में रामनवमी का महापर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इसी तरह रामगढ़ के सभी सनातनी एकजुटता बनायें रखें और सनातनी एकता का परिचय देते हुए हर सनातन पर्व त्योहार को भव्य से मनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
मंच का संचालन महासमिति के महासचिव विशाल जयसवाल ने किया। यह जानकारी महासमिति की ओर से रविवार को दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश