स्वच्छता की जिम्मेदारी थोड़ी हमारी थोड़ी तुम्हारी

वाराणसी, 13 अप्रैल (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर रविवार को एक अनूठी पहल देखने को मिली। नमामि गंगे अभियान के सदस्यों ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान काे स्वच्छता की जिम्मेदारी, थोड़ी हमारी, थोड़ी तुम्हारी नाम दिया
गया।
स्वयं के बदलने से दिखेगा बदलाव की कड़ी में स्वच्छता अभियान से जुड़ने के आह्वान से कदमताल करते हुए युवाओं ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए आश्वस्त किया कि वे मुहिम से जुड़कर अन्य युवाओं को इस अभियान से जोड़ेंगे।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए तख्तियों पर स्लोगन लिखकर अपील की गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत स्तर पर नहीं, बल्कि समाज के स्तर पर भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता केवल हमारे घर की दीवारों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। समाज, गली-मोहल्ला, घाट और गंगा सब हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं। हम जिस पर्यावरण में रहते हैं, उसका सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। साफ-सुथरा वातावरण ना सिर्फ बीमारियों को दूर रखता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है।
राजेश शुक्ल ने कहा कि गंदगी से मच्छर, मक्खियां और अनेक बीमारियां जन्म लेती हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि हम अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को खुले में फेंकने की बजाय कूड़ेदानों में डालें और दूसरों को भी यही सीख दें। इससे हमारे आसपास गंदगी भी नहीं रहेगी और हम गंदगी से होने वाली कई प्रकार की बीमारियों से बचे रहेंगे।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी