गांदरबल के उरपाश इलाके में भीषण आग, रिहायशी मकान खाक, परिवार बेघर
जम्मू,, 13 अप्रैल (हि.स.)। गांदरबल जिले के उरपाश क्षेत्र में रविवार को एक रिहायशी मकान में भीषण आग लगने से मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे एक परिवार बेघर हो गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग अब्दुल अज़ीज़ खान के मकान में लगी, जो देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को सूचित किया।
हालांकि स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की संयुक्त कोशिशों के बावजूद आग ने घर का अधिकांश हिस्सा अपनी चपेट में ले लिया और घरेलू सामान राख में तब्दील हो गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि या गंभीर चोट की सूचना नहीं है।
पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग की है। प्रशासन की ओर से आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
इस बीच, स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि फायर सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए और क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं के ढांचे को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता