स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 13 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर चौकी के अंतर्गत दादा खान पीर मोहल्ला में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक अपने खोके से स्मैक बेचकर कमाई कर रहा था।

उप निरीक्षक बीरेन्द्र सिंह नेगी अपनी टीम के साथ नियमित चेकिंग और गश्त पर थे। इसी दौरान अली चौक होते हुए दादा खान पीर मोहल्ला पहुंचे। वहां एक खोखे पर भीड़ देखकर शक के आधार पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग भाग गए, जबकि एक युवक घबरा गया, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पकड़े गए युवक की पहचान जुल्फकार (उम्र 27 वर्ष , पुत्र सगीर अहमद, निवासी दादा खान पीर मोहल्ला) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके लोवर की जेब से एक सिगरेट की डिब्बी में 4. 44 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह स्मैक रेलवे स्टेशन से लाकर स्थानीय लड़कों को बेचता था, जिससे उसे अच्छी कमाई होती थी।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub