द्धालुओं ने भक्तिभाव से किया मां का दर्शन, दरबार खुलने से पहले ही उमड़ी भारी भीड़
जम्मू,, 13 अप्रैल (हि.स.)। आज पवित्र मचैल माता मंदिर का दरबार विधिवत रूप से श्रद्धा और उल्लास के साथ खोला गया। माता के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी थी।
दरबार खुलते ही भक्तों ने जय माता दी के जयकारों के साथ मां का पावन दर्शन किया और पूजा-अर्चना कर अपना शीश नवाया। माता के दरबार के खुलते ही पूरे क्षेत्र में भक्ति और आध्यात्मिकता का माहौल बन गया।
स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल, सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
मचैल यात्रा के शुभारंभ से पहले ही मंदिर में भक्तों की जो आस्था और भीड़ देखने को मिली, वह माता के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा को दर्शाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता