हिंदुस्तान शिवसेना ने आप विधायक को चेतावनी दी, सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की

WhatsApp Channel Join Now
हिंदुस्तान शिवसेना ने आप विधायक को चेतावनी दी, सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की


जम्मू, 21 मार्च (हि.स.)। हिंदुस्तान शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर ने डोडा से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक को कड़ी चेतावनी देते हुए उनसे जम्मू में सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाले बयान देने से बचने का आग्रह किया है। कपूर ने यह भी मांग की है कि मलिक एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से ठेस पहुंचाने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर हिंदुस्तान शिवसेना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विक्रांत कपूर ने मेहराज मलिक के बयान की कड़ी निंदा की जिसमें आप विधायक ने कथित तौर पर दावा किया था कि हिंदू अपने पवित्र त्योहारों के दौरान शराब पीते हैं। कपूर ने इस टिप्पणी को बेहद गैरजिम्मेदाराना और सभ्य समाज में अस्वीकार्य बताया। कपूर ने कहा यह बयान स्पष्ट रूप से जम्मू में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश को दर्शाता है और हम ऐसी किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मलिक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो हिंदुस्तान शिवसेना उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनील दबोत्रा, राकेश भारद्वाज, बाबा राम काठ, अभिषेक, हिमांशु, अमित और महिला विंग की नेता ज्योति देवी सहित हिंदुस्तान शिवसेना के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे जिन्होंने माफी की मांग को अपना समर्थन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story

News Hub