विधायकों से ना उम्मीद हुई जनता : सतीश शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
विधायकों से ना उम्मीद हुई जनता : सतीश शर्मा


जम्मू, 27 मार्च (हि.स.)। जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सती शर्मा ने वीरवार को कहा है कि सरकार को जल्द से जल्द नगर निकाय व पंचायत चुनाव का ऐलान कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे विकास कार्य हैं जो रुके पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी विधायक जम्मू से चुनकर पिछले साल विधानसभा पहुंचे थे, उनमें से किसी एक ने भी विकास के मुद्दे को प्राथमिकता नहीं दी है।

उन्होंने कहा कि विधायक की प्राथमिकता होनी चाहिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, लेकिन जिस तरह से विधायक सिर्फ अपने-अपनी पार्टियों का एजेंडा चला रहे हैं उससे यह साफ दिखता है कि जम्मू में अब चुने हुए पार्षद, पंच, सरपंच से ही लोगों की उम्मीद बची है।

उन्होंने कहा कि जब हम किसी कार्यक्रम के लिए कहीं जाते हैं तो देखते हैं कि लोगों को बहुत सारी दिक्कतें आ रही हैं और उनका समाधान नहीं हो रहा।

सतीश शर्मा ने कहा कि आरएसपुरा जम्मू साउथ विधानसभा के गंग्याल वार्ड 56, एकता विहार, बावलियाना, बंधुरख, लंगर, शांति नगर, दशमेश नगर, दड़प समेत कई इलाकों का आज हमने दौरा किया। क्षेत्र में कई ऐसी गलियां और सड़कें हैं जो टूट चुकी हैं या फिर अब तक बनी नहीं।

इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए पार्क तो हमारी सरकार के समय से बने हैं , पर अब उनकी हालत काफी खस्ता हो चुकी है। पार्कों में बच्चों के लिए झूले टूटे हुए हैं अधिकतर पार्कों की लाइट बंद है , बैठने के लिए बेंच भी नहीं हैं और साफ-सफाई का भी कोई खास ख्याल नहीं रखा जा रहा। गलियों में लगी स्ट्रीट लाइटें का 80 प्रतिशत खराब पड़ी हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन समस्याओं पर विधायकों की नजर नहीं पड़ती है और ना ही किसी सरकारी बाबू की। उन्होंने कहा कि विधायक सिर्फ अपनी-अपनी पार्टी का बचाव करने तक ही अपना कर्तव्य समझ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर विधायकों का यही रवैया रहा तो हमें लगता है कि 5 साल के बाद यह लोग वोट के लिए भी तरसेंगे। उन्होंने मौजूदा सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द नगर निकाय और पंचायत चुनाव करवाएं जाएं ताकि लोगों को वार्ड स्तर पर अपना जनप्रतिनिधि मिल जाए , जिससे वे अपने छोटे-मोटे काम करवा सकें और उन्हें विधायकों के दरबार में चक्कर लगाने से निजात मिले।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story

News Hub