मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ अपील

- अलविदा जुमा पर मुसलमानों से काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज कराने की अपील
नई दिल्ली 27 मार्च (हि.स.)। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आम मुसलमानों से अलविदा जुमा के अवसर पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज कराने की अपील की है।
बोर्ड अध्यक्ष मौलाना खलिद सैफुल्ला रहमानी ने एक बयान में कहा है कि शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का जो अधिकार संविधान ने दिया है उसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जंतर मंतर और पटना में मुसलमानों के मजबूत विरोध ने कम से कम भाजपा के सहयोगियों को हिला दिया है। अब 29 मार्च, 2025 को, विजय वाड़ा में एक मजबूत विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देश के हर मुस्लिम से अलविदा जुमा पर अपने हाथ पर एक काली पट्टी बांध कर मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आने की अपील की हे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मोहम्मद ओवैस
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abdul Wahid