लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निष्ठा व समर्पण भाव से कार्य करें: क्षेत्र प्रचारक

WhatsApp Channel Join Now
लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निष्ठा व समर्पण भाव से कार्य करें: क्षेत्र प्रचारक


महाराणा प्रताप ग्रुप, लखनऊ कैंपस में 'स्पंदन-2025' खेल महोत्सव का शुभारंभ

लखनऊ, 27 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने गुरुवार को महाराणा प्रताप ग्रुप, लखनऊ कैंपस में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव 'स्पंदन-2025' का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक गतिविधियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह हमारे मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विगत कुछ वर्षों में देश के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और यह सुखद भी है।

उन्होंने आगे कहा, हमारा यह सदैव उद्देश्य रहना चाहिए कि युवाओं को एक स्वस्थ, अनुशासित और सक्षम जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाए। खेलों के माध्यम से हम अपनी शारीरिक फिटनेस को बढ़ाते हैं और मानसिक दृढ़ता, टीम वर्क और आत्मनिर्भरता मजबूत होती है। उन्होंने छात्र खिलाडियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप प्रत्येक कार्य निष्ठा और समर्पण पूर्वक करें। एक लक्ष्य को हासिल करने अनुशासन का होना भी बहुत जरूरी है। लक्ष्य साधने के लिए एक साधक की तरह जुड़े रहें।

इसके पूर्व, उन्होंने प्रतियोगी बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और उनमें खेल भावना विकसित रखने की सीख दी। इस दौरान बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास देखने लायक था, मानो वे भविष्य में बड़े मुकाम तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं और खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।

इस आयोजन में महाराणा प्रताप ग्रुप के कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रीति मिश्रा और प्राचार्य डॉ. अवनीश वर्मा भी उपस्थित रहे।

इन खेलों का हुआ आयोजन

'स्पंदन-2025' के आयोजन में 30 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। इन खेलों में क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, शतरंज जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं चल रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेलों के माध्यम से स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story

News Hub