ICAI के ओर से "बैंक ऑडिट" पर सेमिनार आयोजित, विशेषज्ञों ने दी अहम जानकारियां, चुनौतियों पर हुई चर्चा

कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष सीए नीरज कुमार सिंह के स्वागत भाषण से हुआ। अध्यक्षता सीए शैलेन्द्र दत्त मिश्रा और सीए गंगेश्वर धर दुबे ने की, जबकि संचालन सीए दिव्या ग्वाल और सीए कोमल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के समापन पर शाखा सचिव सीए विकास द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पहले सत्र के दौरान मुख्य वक्ता सीए प्रेमनाथ ने बताया कि बैंक शाखा ऑडिट, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के ऑडिट अभ्यास के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। उन्होंने कहा कि बीते दशकों में बैंकों द्वारा तकनीकी प्रगति के चलते ऑडिट प्रक्रिया में कई नई चुनौतियां और अवसर सामने आए हैं।
इसके बाद सीए निरंजन जोशी ने एलएफएआर (Long Form Audit Report) के प्रश्नों के उत्तर देते समय ध्यान रखने योग्य बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रश्नों के आधार पर एक चेकलिस्ट तैयार की जा सकती है, जो ऑडिट कार्य को प्रभावी बनाने में मदद करेगी। साथ ही, लेखा परीक्षा दल को विभिन्न क्षेत्रों का सटीक सत्यापन करने की भी सलाह दी।
इस सेमिनार में वाराणसी शाखा के उपाध्यक्ष सीए वैभव मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष सीए रंजीत पांडे, शिकासा चेयरमैन सीए श्री प्रकाश पांडे, कार्यकारिणी सदस्य सीए नमन कपूर, पूर्व अध्यक्ष सीए विजय प्रकाश सहित कई वरिष्ठ सीए मौजूद रहे। इनके अलावा, सीए रवि कुमार सिंह, सीए सोम दत्त रघु, सीए सौरभ शर्मा, सीए अजय मिश्रा, सीए अमित गुप्ता, सीए मनोज अग्रवाल, सीए रश्मि केसरवानी, सीए निधि अग्रवाल और सीए सोनिया समेत अनेक सदस्य भी उपस्थित रहे।