90 वर्षीय वृद्धा को किया दिया नया जीवन, किया पैरों पर खड़ा

जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। प्रियुष न्यूरो हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने एक 90 वर्षीय वृद्ध महिला के कमर में हुए फ्रेक्चर को पूरी तरह ऑपरेशन से ठीक करते हुए उन्हें पैरों पर खडे करने में सफलता हासिल की है।
सीनीयर न्यूरो सर्जन डॉ. योगेश गुप्ता के निर्देशन में यह सफल इलाज हुआ। दरअसल महिला की उम्र अधिक होने के कारण यह ऑपरेशन काफी क्रिटिकल था, लेकिन प्रियुष न्यूरो की पूरी टीम ने इसे सफलतापूर्वक किया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि वृद्धा घर में काम करते हुए सीढ़ियों से अचानक फिसल गई थी, इसके बाद उनके डी-12 में फ्रेक्चर हो जाने के कारण बिस्तर से उठना दूभर हो चुका था। अस्पताल में मिनिमल इंवेजिव तकनीक से 4 पर्क्यूटेनियस पेडिकल स्क्रू फिक्सेशन अंडर जीए की मदद से स्क्रू डाल कर वृद्धा को ठीक किया गया। अब वे अपने नियमित दिनचर्या के कार्य स्वयं कर रही है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि मरीज की अधिक उम्र और बढे हुए बीपी की समस्या के चलते इनका इलाज क्रिटिकल था लेकिन हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक मशीनों एवं नवीनतम तकनीकों के उपलब्ध होने के कारण ये सफलता मिली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश