वाराणसी : उपाध्यक्ष ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना की समीक्षा की, समयसीमा के अंदर कार्य पूरा कराने के दिए निर्देश

वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना से संबंधित बैठक आयोजित की गई। इसमें ट्रकों की पार्किंग और फायर स्टेशन रोड के डिजाइन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। उपाध्यक्ष ने समयसीमा के अंदर काम पूरा कराने के निर्देश दिए।
Also Read - बीकानेर में हिन्दू नववर्ष का मंगलमय आगाज
इसमें परियोजना की अद्यतन स्थिति के बाबत चर्चा हुई। इसके समयबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने कार्यों की प्रगति, संभावित सुधारों और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। तय किया गया कि कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए और आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों को दिए जाएं।
बैठक में यह भी सहमति बनी कि परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए समन्वय और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे ट्रांसपोर्ट नगर योजना को जल्द से जल्द साकार किया जा सके। बैठक में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, नगर नियोजक प्रभात कुमार, प्रभारी अधिकारी संपत्ति आनंद प्रकाश तिवारी, आईआईटी बीएचयू की टीम और अन्य संबद्ध अधिकारी उपस्थित रहे।