वाराणसी : नवरात्र में मीट-मछली की दुकानें बंद रहेंगी, मंदिरों, स्कूलों के आसपास नहीं बिकेगी सिगरेट, नगर निगम कार्यकारिणी मीटिंग में हुआ निर्णय  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को नगर निगम सभागार में महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम के विभिन्न कार्यों, नवरात्रि के दौरान विशेष निर्देशों, शहर के विकास और अन्य प्रशासनिक विषयों पर गहन चर्चा हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि नवरात्र में शहर में मीट-मछली की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। 

महत्वपूर्ण निर्णय एवं प्रस्ताव

1. नवरात्रि में मीट-मछली की दुकानें रहेंगी बंद
कार्यकारिणी सदस्य मदन मोहन दूबे द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि नवरात्रि के दौरान शहर में मीट, मछली और मुर्गे की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रखी जाएं। इस प्रस्ताव को महापौर द्वारा मंजूरी दी गई और अधिकारियों को सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए।

vns

2. जलापूर्ति और पेयजल व्यवस्था
गर्मियों के मद्देनजर नगर निगम द्वारा 196 कुओं की पहचान की गई है, जिनमें से 115 कुओं के जीर्णोद्धार का कार्य प्रस्तावित है। कार्य अगले 10 दिनों में शुरू होगा और 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, 34 नए ट्यूबवेल बोरिंग कराने का भी निर्णय लिया गया है।

3. नगर निगम सीमा में सिगरेट बिक्री पर नियंत्रण
सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए लाइसेंसिंग प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यकारिणी समिति ने धार्मिक स्थलों और विद्यालयों के आसपास सिगरेट बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया।

4. नगर निगम की दुकानों का किराया संशोधन
नगर निगम की दुकानों पर संशोधित किराए की दरें लागू करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

5. आर्या आयुर्वेदिक ट्रस्ट को अस्पताल के लिए भूमि लीज पर देने का निर्णय
आर्या आयुर्वेदिक ट्रस्ट, राजा बलदेव दास बिरला अस्पताल, मच्छोदरी को 1.11 लाख रुपये वार्षिक किराए पर 30 वर्षों की लीज पर देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।

6. विज्ञापन नीति में बदलाव
नगर निगम द्वारा शहर को तीन कैटेगरी (A, B, C) में विभाजित करते हुए विज्ञापन उपविधि लागू करने का प्रस्ताव पेश किया गया। इसके परीक्षण के लिए कार्यकारिणी सदस्यों सुरेश पटेल, मदन मोहन दुबे और हनुमान प्रसाद को नामित किया गया।

7. सीवेज प्रबंधन पर चर्चा
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP), सीवर पंपिंग स्टेशन और नेटवर्क के संचालन के लिए "वन सिटी, वन ऑपरेटर" योजना के तहत प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे कार्यकारिणी ने अस्वीकार कर दिया और पूर्व व्यवस्था के अनुसार संचालन करने का निर्णय लिया गया।

8. निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी
अधिशासी अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) द्वारा नगर निगम की निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी का प्रस्ताव रखा गया। मूल्यांकन के लिए नरसिंह दास, अमरदेव यादव और सुरेश पटेल की समिति गठित की गई, जो एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

9. मदर डेयरी के उत्पाद बिक्री के लिए स्थान चयन
11 नगर निगम पार्कों में मदर डेयरी के उत्पाद विक्रय हेतु स्थान उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया। निर्देश दिया गया कि बड़े पार्कों में ही इसकी अनुमति दी जाए ताकि आम नागरिकों को असुविधा न हो।

10. सड़क और सीवर सफाई पर जोर
महापौर ने नवरात्रि से पूर्व शहर के प्रमुख मंदिरों के आसपास सीवर सफाई, मार्ग प्रकाश और सड़क निर्माण के निर्देश दिए।

11. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण में देरी पर नाराजगी
कार्यकारिणी सदस्यों ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की। महापौर ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि 30-31 मार्च तक सभी लंबित मामलों का निस्तारण किया जाए।

12. बड़े नालों की सफाई
बैठक में 20 बड़े नालों की सफाई का मुद्दा उठाया गया। महापौर ने निर्देश दिया कि सफाई की जा रही नालों की सूची प्रस्तुत की जाए ताकि उनकी स्थिति का निरीक्षण किया जा सके।

13. फॉगिंग अभियान की समीक्षा
मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए किए जा रहे फॉगिंग अभियान की समीक्षा की गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी की अनुपस्थिति पर महापौर ने नाराजगी जताई और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

14. नाला सफाई के लिए नए वाहन खरीदने के निर्देश
महापौर ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि तत्काल नाला सफाई के लिए नए वाहन खरीदे जाएं।

बैठक में उपस्थित अधिकारी और सदस्य
बैठक में उपसभापति नरसिंह दास, कार्यकारिणी सदस्य अमर देव यादव, श्याम आसरे मौर्य, मदन मोहन दूबे, सुरेश कुमार पटेल, अक्षयवर सिंह, प्रमोद राय, हनुमान प्रसाद, गरिमा सिंह, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, राजीव कुमार राय, विनोद कुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, मुख्य नगर लेखा परीक्षक संजय प्रताप सिंह, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, राकेश कुमार सोनकर, सचिव जलकल ओपी सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत/यांत्रिक अजय कुमार सक्सेना, आर.के. सिंह, पशु चिकित्साधिकारी संतोष पाल, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, और उद्यान अधीक्षक वी. के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story

News Hub