वाराणसी : आठ हजार करोड़ रुपये से हुआ विकास, कैबिनेट मंत्री ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक सभागार में आयोजित तीन दिवसीय "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" नीति के समापन अवसर पर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की छवि बदली है और देश-दुनिया में प्रदेश के लोगों का सम्मान बढ़ा है।

vns

विकास कार्यों पर जोर
मंत्री ने बताया कि शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में 8,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं, जिसमें आवास, शौचालय और पेंशन योजनाएं शामिल नहीं हैं। इसके अलावा, जाल्हूपुर में 40 करोड़ रुपये की लागत से समेकित विद्यालय बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के नव-शहरी गांवों में सीवर सुधार के लिए 18,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें से चिरईगांव क्षेत्र में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत सुधार किए गए हैं, जिससे गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है।

बुनियादी ढांचे का विकास
उन्होंने बताया कि रिंग रोड का एक फेज जल्द ही शुरू होगा और अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन के दौरान बभनपुरा गंगा पुल का शुभारंभ किया जाएगा। मोकलपुर से अंबा के बीच एक नया पुल बनाने की योजना भी जारी है।

क्षेत्र में 265 करोड़ रुपये की लागत से गंगा किनारे सड़कों का निर्माण होगा। शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 विद्युत सबस्टेशन और 2 फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाए जा रहे हैं। उमरहां पर्यटन स्थल के सुंदरीकरण के लिए 12 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

मंत्री ने कहा कि शिवपुर विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, बीडीओ वीरेंद्र नारायण द्विवेदी, अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story

News Hub