श्रीनगर में पीडीपी कार्यालय के पास आग लगने से एक दमकलकर्मी घायल

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर (हि.स.)। श्रीनगर में पीडीपी कार्यालय के पास आग लगने से एक दमकलकर्मी घायल हो गया जिससे दो शेड और पास में स्थित चिनार का एक पेड़ प्रभावित हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यालय के पास आग लग गई । उन्हाेंने बताया कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम किया। अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान एक दमकल कर्मी बशीर अहमद घायल हो गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story