छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़ में मारे गये तीनों नक्सलियों की हुई शिनाख्त, सात लाख के थे इनामी

दंतेवाड़ा, 13 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा क्षेत्र के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के जंगल में शनिवार काे पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सलियों की रविवार काे शिनाख्त कर ली गई। इन तीनों नक्सलियों पर सात रुपये का इनाम था। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज ने इसकी
पुष्टि की है।
मुठभेड़ में मारा गया एलओएस कमाण्डर अनिल पुनेम के विरुद्ध थाना गंगालूर, मिरतुर, भैरमगढ़ एवं जांगला में विभिन्न धाराओं में 20 आपराधिक मामला पंजीबद्ध है। इसके अलावा इस पर जिला दंतेवाड़ा के बारसूर में भी दाे मामले पंजीबद्ध हैं। जिला बीजापुर में इसके विरुद्ध 5 स्थाई भी वांरट लंबित हैं। मारे गये नक्सलियाें में अनिल पुनेम, एसीएम, माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर पर 5 लाख रुपये का इनाम घाेषित था। मारी गई दूसरी महिला नक्सली की पहचान पालो पोड़ियाम, माटवाड़ा एलओएस सदस्य पर एक लाख रुपये का इनाम था। इसके विरुद्ध बीजापुर जिले के थाना जांगला, मिरतुर, भैरमगढ, गंगालूर में 5 मामला पंजीबद्ध हैं। तीसरा मारे गए पुरुष नक्सली की पहचान दीवान मड़कम, माटवाड़ा एलओएस सदस्य के रूप में हुई है। इस पर एक लाख रुपये का इनाम था। इसके विरुद्ध बीजापुर जिले के थाना जांगला, मिरतुर, भैरमगढ, नेलसनार में चार मामले पंजीबद्ध हैं। मारे गये तीनाें नकसलियाें के शव के साथ 12 बोर रायफल दाे , 5 राउण्ड बुलेट, सिंगल शॉट 315 रायफल एक, 4 राउण्ड बुलेट, एवं विस्फोटक सामग्री, नक्स्ली वर्दी, नक्सली साहित्य, दवाइयां और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई हैं।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. ने बताया कि दंतेवाड़ा-बीजापुर सरहदी इलाके इंद्रावती टाइगर रिजर्व के जंगल में शनिवार काे मारे गए तीनाें नक्सलियाें की पहचान हाे गई है। बस्तर रेंज में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 2025 में अब तक 121 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। इसके अलावा, 173 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 179 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे