महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने साइकिलिंग के दाेनाें वर्गों में चैम्पियन रहकर रचा इतिहास

WhatsApp Channel Join Now
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने साइकिलिंग के दाेनाें वर्गों में चैम्पियन रहकर रचा इतिहास


बीकानेर, 13 अप्रैल (हि.स.)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, (एमजीएसयू) बीकानेर द्वारा आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की साईकिलिंग रोड रेस पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की टीम पुरूष व महिला दानों वर्गों में ऑवरऑल चैम्पियन रह कर इतिहास रचा।

आयोजन सचिव एवं खेलकूद निदेशक डॉ. यशवन्त गहलोत ने बताया कि आज मास स्टार्ट 50 किलोमीटर महिला स्पर्धा में वीर नर्मदा साउथ गुजरात विश्वविद्यालय की कुमकुम गुप्ता ने स्वर्ण पदक, बगलकोट विश्वविद्यालय की नेहा कांडी ने रजत पदक एवं गुजरात विश्वविद्यालय की कुमकुम ज्योति ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी क्रम में क्रिटेरियम पुरूष स्पर्धा में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के हिमांशु बिश्नोई ने स्वर्ण पदक, गुरू नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के खेताराम चीगा ने रजत पदक एवं शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर के चौपड़े हनुमान ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, वित नियंत्रक अरविन्द बिश्नोई, अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के ऑबजर्वर डॉ. मित्रपाल सिंह, साईकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ कमिश्यिर डॉ. धर्मेन्द्र लांबा एवं प्रो. अनिल कुमार छंगाणी ने विजेताओं को पदक प्रदान किये और प्रथम तीन स्थान पर आने वाले विश्वविद्यालयों को ट्रॉफी प्रदान की ।

आयोजन सचिव डॉ. यशवन्त गहलोत ने सभी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के प्रशिक्षक किशन पुरोहित एवं श्रवण डूडी को कुलपति द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई प्रेषित की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story

News Hub