स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए एकजुटता जरूरी : दुर्गा

WhatsApp Channel Join Now
स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए एकजुटता जरूरी : दुर्गा


रांची, 13 अप्रैल (हि.स.)।

झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ का महासम्मेलन रविवार को धुर्वा स्थित विधानसभा मैदान में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने किया। इस अवसर पर सभा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए एकजुट होने की जरूरत है। इसके लिए गांव- गांव जाकर समाज को एकजुट करने का आग्रह उन्होंने संघ से किया। साथ ही जौहरी ने कार्यक्रम में पहुंचे कई राज्यों से पहुंचे प्रतिनिधियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बहादुर सिंह वर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री रवि वर्मा, मुख्य संरक्षक सज्जन लवठ, तेलंगाना के राजकिशोर शाह, महेश सोनी, मिथिलेश कुमार, विशिष्ट अतिथि टुनटुन सोनी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनी, गिरिडीह के बैजू सोनी, उपाध्यक्ष विनोद वर्मा, उपाध्यक्ष बबलू सोनी, सचिव हेमंत बर्मन, उपाध्यक्ष दिनेश सोनी, मीडिया प्रभारी अखिलेश सोनी, सचिव पायल सोनी, नेहा सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story

News Hub