बॉलीवुड अभिनेता मनोज के बेटों ने पिहोवा में किया पिंडदान

चंडीगढ़, 13 अप्रैल (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेता और भारत कुमार के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय मनोज कुमार की आत्मा की शांति के लिए उनका परिवार रविवार को कुरूक्षेत्र के पिहोवा स्थित सरस्वती तीर्थ पर पहुंचा और सरस्वती के पावन तट पर आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर धार्मिक अनुष्ठान किया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने कुल पुरोहित से मिलकर वंशावली भी देखी।
दरअसल, 4 अप्रैल को मनोज कुमार का 87 साल की आयु में निधन हो गया था। उनके परिजन व मनोज कुमार का बेटा कुणाल और विशाल अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने पिता के निमित्त पिंडदान किया और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे भगवान कार्तिकेय के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धाभाव से कार्तिकेयजी को तेल अर्पित किया। उन्होंने बड़े शिवालय पृथ्वेश्वर महादेव मंदिर में भी दर्शन किए।
मनोज कुमार के बेटे कुणाल ने बताया कि पुराने टाइम से पिहोवा आने की परंपरा है। उन्होंने हरिद्वार में अपने पिता मनोज कुमार की अस्थियों का विसर्जन किया था। तीर्थ पुरोहित मुकुट बिहारी ने बताया कि मनोज कुमार का परिवार पाकिस्तान के गुजरांवाला जिले से संबंध रखता है। पूजा अर्चना के लिए मनोज कुमार के बेटे कुणाल तथा विशाल दोनों साथ आए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा