एफएफएमए ने शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को श्रद्धांजलि दी
जम्मू, 23 मार्च (हि.स.)। स्वतंत्रता सेनानी स्मारक संघ (एफएफएमए) ने जम्मू के महेशपुरा चौक पर स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजीव महाजन ने की जबकि संरक्षक-इन-चीफ वेद गंडोत्रा भी मौजूद थे। इस अवसर पर बोलते हुए राजीव महाजन ने कहा कि भारत को आज दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के सिद्धांतों की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है।
राजीव महाजन ने छोटी उम्र में स्वतंत्रता के पवित्र उद्देश्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भगत सिंह के आदर्शों और सिद्धांतों को आज के समाज में युवाओं के लिए एक मशाल वाहक के रूप में काम करना चाहिए, जिसमें लोग जाति, पंथ और धर्म के आधार पर अच्छाई का दिखावा कर रहे हैं और मानवता को खंडित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी हमेशा इन महान क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेती रहेगी जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी शहादत को नमन करते हुए राजीव महाजन ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों द्वारा दिए गए बलिदान हमेशा युवाओं को राष्ट्र के बेहतर हित के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और साहस को हमेशा याद रखेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता