कुपवाड़ा जिले के क्रालगुंड क्षेत्र में आवारा कुत्तों के हमलों से मवेशी पालकों में दहशत
जम्मू,, 23 मार्च (हि.स.)। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुंडकमल-रंगपथ और आसपास के गांवों में आवारा कुत्तों के हमलों में पिछले तीन महीनों में 40 से अधिक भेड़ों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य मवेशी घायल हुए हैं। इस बढ़ते खतरे से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।
लगातार हो रहे हमलों की घटनाएं ने जनवरी में गुज्जरनोर गांव में मोहम्मद रफीक चेचे और शम्स-उ-दीन की दो भेड़ों की मौत। 20 जनवरी को घुलाम हसन चेचे की चार भेड़ें मारी गईं, तीन घायल हुईं। 12 फरवरी को रईस अहमद खान की दो भेड़ें घायल।
20 फरवरी को जहांगीर अहमद मल्ला (पकरिबल) की चार भेड़ें घायल हुईं। 17 मार्च को अब्दुल रहीम खान (मोश्नोर) की चार भेड़ें घायल हुईं। 21 मार्च को मोहम्मद शफी चेचे और मोहम्मद यासिर की दो भेड़ें और एक बकरी मारी गईं, तीन भेड़ें घायल हुईं।
ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्ते बेखौफ इलाके में घूम रहे हैं, जिससे बच्चों और पशुपालकों में दहशत का माहौल है। लोग अपने मवेशियों को चराने से भी डर रहे हैं।
हालांकि,स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने घटनाओं की पुष्टि की है और प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है।
क्षेत्र के तहसीलदार का कहना है कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है लेकिन राजस्व विभाग की रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग और नगर पालिका अधिकारियों से इस समस्या का तत्काल समाधान निकालने की मांग की है ताकि स्थिति और अधिक न बिगड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता